जालंधर, ENS: लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि बेखौफ लुटेरे दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला वडाला चौक के पास फ्रेंड्स कॉलोनी से सामने आया है। जहां आज सुबह करीब 6:30 बजे के कालोनी के बाहर स्नेचरों ने एक साइकिल सवार को अपना शिकार बना लिया। इस दौरान साईकिल सवार से बाइक सवार 4 स्नेचर फोन सहित जेब से अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
Jalandhar: सुबह-सुबह व्यक्ति से फोन व अन्य सामान छीनकर स्नेचर फरार#Jalandhar #Snatcher #absconds #after #snatching #phone #items #person #OnePlusOpen #VineshPhogat #Hindenburg #GOLD #encounternews #encounterindia #early #morning #see pic.twitter.com/X7VhClxdMO
— Encounter India (@Encounter_India) August 10, 2024
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें स्नेचरों ने साईकिल सवार पर तेजधार हथियार से हमला करने लगे थे। जिसके बाद व्यक्ति को स्नेचरों ने डराना शुरू कर दिया। इस दौरान व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद स्नेचर उसकी जेब की तालाशी लेने लगे। जेब से कुछ अन्य सामान भी निकाल कर स्नेचर मौके से फरार हो गए। वहीं लगातार हो रही लूटपाट की वारदातों को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।