
हैदराबादः यहां दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसकी लाश के टुकड़े किए और कुकर में उबालकर फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव के टुकड़े बरामद करके हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके में दंडुपल्ली गांव निवासी गुरुमूर्ति जो DRDO में आउटसोर्स सिक्योरिटी गार्ड था, ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान वेंकट माधवी के रूप में हुई, जिसे गुरुमूर्ति की शादी 13 साल पहले हुई थी और उनके 2 बच्चे भी हैं। माधवी 15 जनवरी से लापता थी जिसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज करवाई गई थी।
जांच के बाद पुलिस को मृतक के पति पर शक हुआ जिसके बाद उससे सख्ती से पूछने के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने 16 जनवरी को शव ठिकाने लगाया था। हत्या करने के बाद उसने लाश के टुकड़े किए और उन्हें कुकर में उबालकर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि वह सेना का रिटायर्ड जवान है। उसने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी जिसके बाद वह सिक्योरिटी गार्ड लग गया।