
चंडीगढ़: यूटी चंडीगढ़ में कार सवार युवकों ने फायरिंग की है। घटना सेक्टर 39 की है। मिली जानकारी अनुसार नाकाबंदी के दौरान एक सफेद मारुति फ्रांक्स कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया। बीट कॉन्स्टेबल प्रदीप और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कॉन्स्टेबल दीप पर यह हमला हुआ। 26 जनवरी के मद्देनजर सेक्टर 38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बाहर थाना 39 के कॉन्स्टेबल प्रदीप ने नाकाबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आती सफेद मारुति फ्रांक्स कार पर प्रदीप को शक हुआ। उसने कार रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर कार भगा ले गया। कुछ दूरी पर उसने एक व्यक्ति को कार से उतार दिया, जिसे प्रदीप ने दबोच लिया। इस दौरान कार ड्राइवर वापस लौटा और साथी को छुड़ाने के लिए कॉन्स्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कॉन्स्टेबल दीप ने प्रदीप की मदद की और दोनों ने ड्राइवर को पकड़ लिया।
पकड़े जाने पर आरोपी ने कार से पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। उसने चार गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली दीप की ओर भी चलाई गई। दीप नीचे झुककर गोली से बच गए, लेकिन इस बीच आरोपी का साथी भाग निकला और आरोपी भी कार में बैठकर फरार हो गया। फरार आरोपी जिस सफेद मारुति फ्रांक्स कार में सवार थे, वह लुधियाना निवासी ज्योति वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस की एक टीम कार मालिक से पूछताछ और आरोपियों की तलाश के लिए लुधियाना रवाना हो गई है। पुलिसकर्मियों के बयान पर थाना 39 में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्रग्स के लेन-देन के सिलसिले में कॉलोनी में आए हो सकते हैं। सेक्टर 38 ए की इस कॉलोनी में पहले भी ड्रग्स के कई मामलों में आरोपी पकड़े गए हैं। इसके अलावा, पुलिस इस वारदात के आतंकी कनेक्शन की भी जांच कर रही है, क्योंकि इसी थाना क्षेत्र में पहले बम फेंकने का इनपुट भी मिला था।