
जालंधरः जिले में बिजली चोरी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से काम ले रही है। बिजली चोरों पर विभाग भारी जुर्माने तो लगा ही रहा है अगर जुर्माना डिफाल्टरों द्वारा नहीं दिया जा रहा तो उनको जेल भी भेजा जा रहा है। ताजा मामले में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के केस में 2,99,363 रुपए जुर्माना व कम्पाऊंडिंग फीस अदा न करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कपूरथला जेल भेजा है।
पावरकॉम के एंटी थैफ्ट थाने के एस.एच.ओ. सुखपालजीत सिंह ने बताया कि जालंधर सर्कल की वैस्ट डिवीजन के अन्तर्गत आते उपभोक्ता बलिहार सिंह पर एंटी थैफ्ट थाने में एफ.आई.आर नंबर 717/2022 व 118/2023 के तहत अन्तर्गत बिजली चोरी संबंधी केस दर्ज है। आरोपी पर सीधी कुंडी डालकर बिजली चोरी करने को लेकर पावरकॉम द्वारा 2,75,483 रुपए जुर्माना व कम्पाऊंडिंग फीस के तौर पर 23880 रुपए डाले गए थे।
आरोपी पर कुल राशि की अदायगी 2,99,363 रुपए बनती थी, लेकिन उसने कंपाऊंडिंग व जुर्माना राशि की अदायगी नहीं की गई। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. शिव कुमार, गुरमेल सिंह व केवल मसीह व गुरप्रीत सिंह द्वारा रेड करके आरोपी को काबू किया गया। अदालती आदेशों पर आरोपी को 14 दिन के लिए कपूरथला जेल भेज दिया गया है।