
जालंधर (ens): जालंधर (ens) : थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 50 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद किया है। आरोपियों की पहचान काला सघियां रोड के रहने वाले प्रभजोत सिंह और वरिंदर कुमार के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी एएसआइ रजिंदर कुमार पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान लैदर कॉम्प्लेक्स रोड के पास मौजूद थे, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपित बाइक पर सवार होकर हेरोइन की सप्लाई देने के लिए बावा खेल के इलाके में आ रहे है। पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर तलाशी के दौरान 50 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने नाखां वाला बाग के पास से एक कार सवार तस्कर से 20 पेटी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रिंस पुरेवाल वासी राजा गार्डन के रूप में हुई है।
इसी तरह पुलिस ने वरिंदर कुमार विक्की को भी पुलिस ने 23 बोतल शराब के साथ पकड़ा है। वह काफी समय से अपने ही एरिया में शराब बेच रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।