
ऊना/सुशील पंडित: अखिल भारतीय सन्त परिषद् के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने एक वीडियो तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अम्ब क्षेत्र में एक और नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुराचार तथा उसका जबरन धर्म परिवर्तन की घटना पर अपना क्रोध जारी करते हुए जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश तथा समस्त सनातनियों को लताड़ लगते हुए कहा कि अगर 2022 की प्राची राणा बेटी के कत्ल से कुछ सीखा होता और उस अपराधी को सजा दी होती तो आज इन इस्लामिक जिहादियों की इतनी हिम्मत न होती कि एक और हिन्दू नाबालिक बेटी को बर्बाद करजी
उनको पता है कि हमारे समाज के नेता मक्कार हैं और संघठन झूठे तथा समाज स्वार्थी है ये कभी अपनी बच्चियों का प्रतिशोध नहीं ले सकते हैं प्राची राणा के वक्त हिन्दू संगठनों तथा राज नेताओं और प्रशासन की गद्दारी को देख चुके हैं।
उन्होंने अम्ब की घटना में महुदा नेता पर इल्जाम भी लगाया कि आरोपी नेता का पड़ोसी है तथा उसको बचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने हिन्दू समाज को संदेश देकर कहा कि अगर तुम अपनी बेटियों की रक्षा के लिए खड़े नहीं होंगे तो महादेव भी तुम्हारी रक्षा नहीं करेंगे। यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज जी ने बताया कि वह प्रयागराज कुंभ में हैं अभी एक आवश्यक कार्य कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा कर इसके दोषियों को सजा नहीं दी गई तो हम स्वयं दोषियों को सजा देंगे। अब समय आर पार की लड़ाई का है जो समाज अपनी बच्चियों की रक्षा तथा अस्तित्व के लिए लड़ेगा वो ही बचेगा।