
मोगा: जिले मे स्नैचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला न्यू टाउन से सामने आया है। पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि वह पत्नी के साथ अयोध्या जी से वापिस आकर घर का ताला खोल रहा था। इस दौरान एक मोटर साइकल पर सवार व्यक्ति उनकी पत्नी के पास आया और हाथ में पकड़ा पर्स छीन कर फरार हो गया।
इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि स्नैचर बिना किसी खौफ के मोहल्ले मे आया और गली के बीच मोटरसाइकिल रोक कर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। प्रदीप कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। पर्स मे 18-19 हजार रुपए कैश, फोन और अन्य दस्तावेज थे। पुलिस स्नैचर की तलाश मे छानबीन कर रही है।