
इंदौरः सदर बाजार इलाके में एक तेज रफ्तार कार द्वारा घर के बाहर खड़ी 4 गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। गाड़ियों को रौंदने के बाद कार फुटपाथ पर चढ़कर एक दुकान और एटीएम में जा घुसी। घटना के बाद कार में सवार पांच में से दो युवक मौके से भाग गए, जबकि तीन को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी देते स्थानीय निवासी किरण दासी ने बताया कि उनकी कास्मेटिक्स शॉप के पास एक तेज रफ्तार कार ने 3 एक्टिवा और एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। इसके बाद कार दुकान के फुटपाथ पर चढ़ते हुए एटीएम में जा घुसी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कार की रफ्तार 100 से अधिक थी।
कार में सवार सभी पांच युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद दो युवक भाग गए, लेकिन लोगों ने 3 युवकों को पकड़ लिया। इनमें से एक युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है। लोगों ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है। हादसे में वाहनों को भारी नुकसान हुआ हैं जिसकी भरपाई की मांग की जा रही है।