
जबलपुरः यहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। इलाहाबाद बैंक चौराहे पर स्कूल बस ने ई-रिक्शा चालक को रौंद दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए हादसे का सीसीटीवी वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें ई-रिक्शा प्राइवेट स्कूल की बस से टकराता साफ नजर आ रहा है। सीसीटीवी सामने आने के बाद से वीडियो काफी वायरल हो रही है। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसे के वक्त ई-रिक्शे में दो पैसेंजर भी बैठे हुए थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन इस दौरान 55 वर्षीय ई-रिक्शा चालक बृजलाल कोरी निवासी रांझी, बिलपुरा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसके परिवार में उसकी पत्नी और एक बेटी है। हादसे के समय बस में कोई भी विद्यार्थी सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल की बस का चालक बच्चों को छोड़कर पचपेढ़ी स्थित स्कूल की ओर लौट रहा था।
एडीशनल एसपी ने बताया कि इलाहाबाद बैंक चौराहे पर सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें ई-रिक्शा चालक बृजलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय ई-रिक्शा में सवार दो यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। दुर्घटना के समय जैसे ही बृजलाल अपनी सवारियों के साथ चौराहे पर पहुंचा, तभी स्कूल बस से टक्कर हो गई और वह बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।