जाली दस्तावेज के आधार पर उन के नाम पर लिया लाखों का लोन
ऊना/ सुशील पंडित: जाली दस्तावेज लगा कर उपभोक्ता के खाते से लाखों रुपए का लोन लेने के आरोप में पूर्व बैंक प्रबंधक व पांच अन्य लोगों पर थाना सदर ऊना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राहुल खोसला पुत्र सतीश खोसला निवासी लुधियाना पंजाव ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि अविनाश अरोडा पुत्र मनमोहन सिंह निवासी माता नगर, पंजाव, जसवंत अरोडा पुत्र मनमोहन सिंह निवासी लुधियाना, रोहित अरोडा c/o अविनाश अरोडा लुधियाना, श्रीमति उर्वशी पुर्व प्रबंधक सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया व श्रीमति भानु किरण पत्नी राहुल खोसला निवासी लुधियाना ने जनवरी 2015 में इसके जाली हस्ताक्षर करके तथा जाली दस्तावेजों की सहायता से इसकी खरीद की गई कार पर सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 4,60,000 का लोन लेकर उसका दुरुपयोग किया I
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 420,465,466,467,468,471,506,