लुधियाना। जिले के अकालगढ़ मार्केट के पास एक्टिव से ढाई लाख रुपये की चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। दुकान पर काम करने वाले युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल अनिल भनोट ने बताया कि एक युवक किसी काम से अपनी एक्टिवा लुधियाना के कोतवाली थाने के अंतर्गत अकालगढ़ बाजार में खड़ी की थी, जब 10 मिनट बाद आकर देखा तो एक्टिवा से ढाई लाख रुपये चोरी हो चुके थे।
इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें बताया गया कि दीपक नाम का युवक फैक्ट्री का माल दुकानों पर पहुंचाता था और पेमेंट लेने भी आता था। दिन में ढाई लाख रुपये नकद मिले। इसके बाद वह अकालगढ़ बाजार में गया और वहां अपनी एक्टिवा खड़ी कर दी और किसी काम के लिए मार्केट के ऊपर वाली मंजिल पर चला गया। जिसके बाद एक्टिवा से ढाई लाख रुपये चोरी हो गये।
इसके तुरंत बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता दीपक ने अपने साथी के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये चुराए थे। उचित कार्रवाई कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी।