ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव धंधडी में सड़क पार कर रही महिला को पहले कार व पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे महिला घायल हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में कैलाश देवी पत्नी आज्ञा राम निवासी धंधड़ी डाकखाना चरुड़ू त0 अम्ब ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर 24 को करीब 6.15 शाम अम्ब की तरफ से एक कार ने लगभग रोड पार कर चुकी इसकी जेठानी को टक्कर मार दी, कार चालक मौके पर नहीं रुका और अपनी कार को ऊना की तरफ भगा कर ले गया, इतने में ही अम्ब की तरफ से एक बाइक चालक तेज रफ्तार से आया तथा सड़क पर गिरी हुई इसकी जेठानी के ऊपर से निकलकर आगे सड़क पर मोटरसाईकल सहित गिर गया
वहीं शिकायत के आधार पर नामालूम कार चालक व बाइक चालक इरफान पुत्र सदीक मुहम्मद निवासी संघनेई त0 घनारी जिला ऊना के विरुद्ध धारा 281, 125(a) भा0न0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।