लुधियाना। अब जो लोग भी अपनी गाड़ियों पर वीआईपी स्टीकर और पुलिस स्टीकर लगाकर घूमेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फर्जी पास या स्टीकर लगाएंगे उनलोगों को का चालान काटा जाएगा। लुधियाना के पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने आम लोगों को साफ हिदायत दी है कि कोई भी अपने वाहन पर फर्जी पास या स्टीकर न लगाएं, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा सकता है।
वहीं, शहर के जालंधर बाईपास के पास पुलिस ने गाड़ियों को रोक लिया जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा था। फर्जी वीआईपी स्टीकर लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई और उनके चालान काटे गए। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुधियाना पुलिस लगातार वाहनों पर लगे फर्जी वीआईपी स्टीकर और काली जाली लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी के साथ लुधियाना पुलिस ने सार्वजनिक वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।