नई दिल्लीः आज कल सोशल मीडिया के जमाने में मश्हुर होना तो आम बात हो गई है।, लेकिन उसपर लंबे समय तक टिके रहना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में कई सोशल मीडिया के क्रिएटर्स को अपनी परसनल लाइफ में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब का मामला सामने आया है। जो कि इन दिनों एक नए विवाद में फंस गई है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर कंवल आफताब के प्राइवेट मोमेंट को दिखा रहा है। सोशल मीडिया पर ये एमएमएस वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन उत्पीड़न के मामले पर एक बार फिर बहस छिड़ी है। इस घटना ने ना सिर्फ कंवल, बल्कि पाकिस्तान के दूसरे सोशल मीडिया स्टार्स को भी चिंता में डाल दिया है, जिनके साथ भी कुछ इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं।
लोकप्रिय टिक-टॉक पर्सनालिटी और इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब पाकिस्तान की डिजिटल दुनिया के बड़े नामों में शामिल हैं। लाहौर की रहने वालीं कंवल के इंस्टाग्राम पर 4 Million से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वो अपनी फैमिली, फैशन, लाइफ और डेली रूटीन के कुछ पल अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं। अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए वो जानी जाती है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कंवल के प्राइवेट पल देखने को मिल रहे हैं। हालांकि वीडियो में नजर आ रहीं कंवल वाकई कंवल है या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इस मामले ने ये भी साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षा की कितनी जरूरत है और ये सवाल उठाया जा रहा है कि अब ऐसे वीडियो वाकई में सच होते हैं या फिर एआई या डीपफेक टेक्नोलॉजी द्वारा बनाए गए हैं।