जयपुर: शनिवार रात एक युवक द्वारा फेसबुक लाइव पर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। लेकिन पुलिस के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की सतर्कता और सूझबूझ से युवक की जान बचा ली गई। यह घटना श्यामनगर थाना क्षेत्र के होटल हाइवे किंग की है, जहां पवन नामक युवक ने अपनी जिंदगी खत्म करने का प्रयास किया था।
शनिवार रात करीब 9:30 बजे बगरू निवासी पवन ने होटल के कमरे से फेसबुक लाइव शुरू कर अपने जीवन की पीड़ा व्यक्त की और पंखे से लटकने का प्रयास किया। इस दौरान गांव में मौजूद उसके परिजनों ने लाइव वीडियो देखा और तुरंत जयपुर पुलिस में तैनात अपने परिचित हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दिनेश शर्मा ने सबसे पहले युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन जयपुर-अजमेर हाईवे के होटलों के आसपास दिखाई दे रही थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि युवक किस होटल में है। दिनेश ने तुरंत गूगल पर इलाके के सभी होटलों के नंबर निकाले और एक-एक कर फोन करना शुरू किया। पांचवें होटल के कॉल पर यह पुष्टि हुई कि पवन वहीं ठहरा हुआ है।
दिनेश ने होटल कर्मचारियों को तुरंत स्थिति की जानकारी दी। स्टाफ युवक के कमरे के बाहर पहुंचा और दरवाजे पर दस्तक दी। इस दौरान दिनेश लगातार फोन पर स्टाफ को निर्देश देते रहे। जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ने को कहा।
दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि पवन बेड पर कुर्सी रखकर फंदे में सिर डालने की कोशिश कर रहा था। स्टाफ ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि, “युवक के लाइव वीडियो और तत्काल सूचना के कारण पुलिस समय रहते घटनास्थल तक पहुंच गई। हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की तत्परता और सूझबूझ ने युवक की जान बचाई। इस घटना ने यह साबित किया कि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।”
हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की समझदारी और तत्परता की हर ओर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, पवन के परिवार ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया है।
यह घटना एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। पवन की जान भले ही बचा ली गई हो, लेकिन यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो अपनी समस्याओं का हल आत्महत्या में ढूंढते हैं।