सोनीपतः जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना में भेज दिया। जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जानकारी अनुसार, मृतकों की पहचान रविंद्र निवासी गढ़ी सराय गोहाना, मोहित निवासी गन्नौर और एक प्रवासी मजदूर सन्नी निवासी बिहार के रूप में हुई है। मोहित ओर रविंद्र रिश्ते में सगे जीजा और साला थे जबकि सन्नी मजदूरी करने गोहाना आया हुआ जो हाल में गढ़ी सराय में रह रहा था। रविन्द्र के छोटे भाई की आज शादी थी।
रात को अपने जीजा मोहित के साथ खाना खाने जा रहे थे तो बाईपास मोड़ पर जैसे ही यह चढ़े तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनको टक्कर मार दी जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।