महाराष्ट्रः महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन को जोरदार समर्थन मिला है। वहीं, बीजेपी और सहयोगियों ने महाअघाड़ी गठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है। विधानसभा चुनाव की बहुचर्चित सीटों में से एक वर्सोवा सीट है। वर्सोवा सीट पर एजाज खान चुनावी मैदान में थे। खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान को इस सीट पर बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा। एजाज ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन वोटर्स ने उनके दावों की हवा निकाल दी। आपको बतादें, वो आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 150 वोट ही हासिल किए हैं।
एजाज खान का विवादों से गहरा नाता रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में केवल 150 वोट मिलना वाकई बड़ी हैरानी वाली और शर्मनाक बात है।
नोटा को भी 1278 वोट मिल चुके हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1278 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं
एजाज खान के सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी बात है कि इतने उनके चाहनेवाले होने के बावजूद भी मशहूर एक्टर ज्यादा नहीं तो कम से कम 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 153 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।