जालंधरः खिंगरा गेट के पास दो पक्षों में हुए विवाद के बाद छोट्टे ढिल्लों के बेटे मनू कपूर उर्फ ढिल्लों और उसके साथियों ने गोलियां मारकर ऋषभ उर्फ बादशाह की हत्या कर दी थी। बदमाश मनु सहित दो की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान साजन सहोता निवासी किशनपुरा जालंधर के रूप में हुई है। अभी भी इस मामले में पुलिस को 5 आरोपी की तलाश है। बता दें कि मामले में पुलिस ने मनू कपूर और उसके एक साथी को काबू कर लिया था, जबकि साजन सहोता फरार था। साजन को पुलिस ने गुप्त सूचना पर पंजाब के बाहरी राज्य से क़ाबू किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
परिवार की ओर से पिछले काफी समय से केस में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। बता दें कि मनू और उसके साथ चकशित की गिरफ्तारी के बाद उसे पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी साजन को पुलिस ने पठानकोट बाईपास के पास स्थित बल्ले बल्ले फार्म के पास से गिरफ्तार किया।