अमृतसरः जिले के फताहपुर गांव के बाबा जीवन सिंह पति के रहने वाले एक परिवार के घर देर रात कुछ युवकों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पीड़ितों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए मंगा निवासी गांव फताहपुर जिला अमृतसर ने बताया कि उसने छोटे बेटे से बीते कल कुछ युवकों ने मामूली बात को लेकर मारपीट की थी जिसकी बात करने उसका बड़ा बेटा उन लोगों के पास गया तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मेरे बड़े बेटे से भी मारपीट शुरू कर दी जिसकी जानकारी मोहल्ला निवासियों ने हमे दी तो हम इकट्ठा होकर वहां गए और मामले को शांत करवाया। इसके बाद आज फिर आरोपी सत्ता, डीसी और जज ने 30 से 35 युवकों को साथ लेकर घर में ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए।
इस दौरान घर पर खाना बना रही पीड़ित की पत्नी भी घायल हो गई। इसके चलते घर को काफी नुकसान पहुंचा। हर जगह ईंटों के ढेर हैं। पीड़ितों के शोर मचाने पर जब मोहल्ले वाले इकट्ठे हुए तो युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने पुलिस को केस दर्ज करवाकर मांग कि की आरोपियों पर बनती कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।