![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छोटा राजन तिहाड़ जेल में बंद है, जिसे इलाज के लिए एम्स लाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए जिस वार्ड में उसे भर्ती किया गया है, वहां दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। बता दें कि छोटा राजन एक कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन है और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं। वह लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद है। छोटा राजन की सुरक्षा को देखते हुए एम्स प्रशासन ने अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
बता दें कि छोटा राजन का नाम देश के सबसे बड़े अंडरवर्ल्ड डॉनों में गिना जाता है। एक समय पर वह मुंबई अंडरवर्ल्ड का बड़ा चेहरा था। उसके खिलाफ हत्या, वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और धमकी जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। हालांकि, 2015 में उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके आपराधिक साम्राज्य पर बड़ा असर पड़ा। छोटा राजन की तबीयत बिगड़ने की खबर ने एक बार फिर उसके नाम को चर्चा में ला दिया है। उसकी स्वास्थ्य स्थिति और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वहीं, इस मामले पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि अंडरवर्ल्ड के रहस्यों से जुड़े व्यक्ति का इस तरह से बीमार होना कई सवाल खड़े करता है।
छोटा राजन मूल नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है। उसे इंडोनेशियाई पुलिस ने अक्टूबर 2015 में बाली से भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले गिरफ्तार किया था. गैंगस्टर ने अपनी गिरफ्तारी से पहले लगभग तीन दशक तक भागकर विदेशों में अलग-अलग स्थानों पर समय गुजारे। छोटा राजन को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ था। विशेष सरकारी अभियोजक (एसपीपी) प्रदीप घरात ने बताया कि राजन को छह मामलों सहित 7 मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। साल 2018 में एक विशेष मकोका अदालत ने वरिष्ठ अपराध पत्रकार जेडे की हत्या में राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।