पंचकूलाः सेक्टर-11 में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां नौकर की ओर से घर में रह रहे सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया, जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि नौकर, जो कि नेपाल का रहने वाला है, करीब 15-20 दिनों से उनके घर में काम कर रहा था।
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल घर से कीमती सामान चुराया, बल्कि सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डिंग सिस्टम भी अपने साथ ले गए, ताकि सबूत न बचें। पारिवारिक सदस्यों का सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की शिकायत पंचकूला पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध नौकर और उसके गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।