जालंधर,ENS : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवक ने बेजुबान जानवरों से क्रूरता करने लगा। जानकारी के अनुसार आरोपी ने शिकारी कुत्ते पाल रखे थे। वह बिल्ली और जंगली छिपकली को पकड़ लेता। फिर उनके पिछले पैर बांध देता और उन्हें शिकारी कुत्तों के आगे फेंक देता था। जिसके बाद इनकी वीडियो बनाता था और उनमें पंजाबी गाने लगाकर इंस्टाग्राम पर रील्स बना अपलोड कर देता।
आरोपी की पहचान मंदीप निवासी जालंधर के कस्बा शाहकोट के मोहल्ला बाग के तौर पर हुई है। मुंबई के एक जीव प्रेमी तक जब इसकी रील्स पहुंची तो उसने पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद जालंधर की रूरल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आरोपी के कब्जे से क्रूरता भरे कई वीडियो मिले हैं।
Jalandhar News: Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए जानवरों से क्रूरता, देखें वीडियोhttps://t.co/GuAoer6d6V
#WomensHILDebut #WeekendKaVaar #GlobalFraudRamCharan pic.twitter.com/80TvQnIVN2
— Encounter India (@Encounter_India) January 12, 2025
पुलिस ने बताया कि आरोपी मंदीप के पास 4 शिकारी कुत्ते हैं। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहता था और सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसी रील्स बनाता था। आरोपी मंदीप ने कहा कि ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर बहुत कम देखने को मिलती हैं, इसलिए उसने ऐसी रील्स बनानी शुरू कर दीं।
पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से उसके साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। शाहकोट के DSP ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि जब हमारे पास वीडियो पहुंचे तो तुरंत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। आरोपी से कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है