![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
जालंधर, ENS: पंजाबी सिंगर Raj Jujhar को लेकर पत्नी व कनाडा की सिटीजन Pretty Rai ने एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, जालंधर में प्रेस वार्ता के बाद अब दोबारा मीडिया से बात करते हुए Pretty Rai ने कहा कि उनकी Raj Jujhar से शादी हुई थी। पत्नी ने आरोप लगाए हैकि Raj Jujhar ने उन्हें मुझे कई साल तक एब्यूस किया है। अब वह 16 से 17 साल बाद कह रहे है कि वह मुझे जानते नहीं है और हमारे 11 वर्षीय बच्चे के साथ उनका कोई लेना-देना नहीं है। महिला ने कहा कि 2007 में भारत के गुरुद्वारा में हम दोनों ने साधारण शादी की थी। जिसके बाद जुझार ने कहा कि गुरुद्वारा में एक ड्रामा क्रिएट किया और लांवा बाद में लेने का बहाना बना लिया। जिसके बाद मैं भी उसकी बातों में आ गई और ऐसा ही किया।
मैं अपने परिवार में अकेली थी और मुझे लगता था कि परिवार ने शादी के बाद मान जाना है। Pretty Rai ने कहा कि कुछ लोग कह रहे है और कॉमेंट कर रहे है कि इतने सालों के बाद मैं क्यों मीडिया के सामने आई हूं क्या मैंने पैसों के लिए यह सब कुछ किया है। Pretty Rai ने कहा कि मैं यह बताना चाहती हूं कि अब तक मैं एक करोड़ रुपए जुझार को दे चुकी हूं। मेरे गहने जुझार के पास है। महिला ने कहा कि मेरे पास सारे दस्तावेज मौजूद है और जुझार ने इन सब बातों को कबूल भी किया हुआ है। महिला ने कहा कि वह सबकुछ बेटे के लिए कर रही है ताकि वह सिर उठाकर अपनी जिंदगी जी सके। महिला ने कहा कि 11 साल हो गए है कि वह बेटे का पालन-पोषण कर रही है। बच्चे के साथ जुझार की फोटो भी मौजूद है। जुझार ने कुछ साल पहले कनाडा आकर कहा था कि दूसरी फैमली का मैं खर्चा भी उठाउंगा, लेकिन वह मेरे साथ रहना चाहता है, जिसके बाद मेरे परिवार ने कहा कि जुझार से गलती हो गई और वह सुधारना चाहता है, लेकिन उसके बाद फिर जुझार ने मुझे धोखा दिया।
Pretty Rai ने कहा कि जब वह पंजाब आती थी तो जुझार कहता था कि वह सबकुछ ठीक कर देंगा। इसके बाद कनाडा के लिए स्पॉन्सरशिप भेजी, लेकिन वह रिजेक्ट हो गई। जिसके बाद वह अक्सर वीडियो कॉल करता था और कहता था कि मैं सबकुछ ठीक कर दूंगा। मेरे पल पल की खबर जुझार को होती थी। यहां तक कि जब मैं शूट के लिए जाती थी तो मैं पहले जुझार से बात करती थी। लेकिन अब बच्चा बड़ा होने के चलते मेरा परिवार मुझसे नाराज होने लगी। जब भी मेरा बेटा कहीं जाता था तो कहता था कि मैं जुझार का बेटा हूं, लेकिन जुझार ने अब हमारे बेटे को अपना बेटा नहीं माना। 2007 से 2013 तक मैंने जुझार पर काफी पैसा खर्च किया।
उस दौरान मेरे भाई ने जुझार को फॉर्च्यूनर गाड़ी नई खरीद कर दी। 2014 के बाद जुझार का काम बंद होना शुरू हो गया और उसका करियर खत्म हो गया। जिसके बाद कुछ समय पहले भारत में जब मैं आई तो जुझार ने कहा कि वह मुझे जानता ही नहीं है और झूठे सबूत पेश करके कहा कि मैं प्रोडूयस के तौर पर उस पर पैसा लगाया है। महिला ने कहा कि मैं प्रोड्यूसर के पद पर कभी काम नहीं किया। इस दौरान जुझार ने कई बार मुझे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कई पंजाबी गायक पर रेप केस के किस्से सुनाते हुए कहा कि उनका कुछ नहीं हुआ तो मेरा भी क्या कोई कुछ कर लेंगा।
जिसके बाद मैंने सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन बेटे के कारण मैंने इस मामले में संघर्ष करना शुरू किया। महिला ने कहा कि अगर उसने मेरी जिंदगी में नहीं चलना था तो इतने साल मेरे उसने क्यों बर्बाद किए। महिला ने अब सरी में बयान देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला ने कहा कि मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए, वह चाहे सबकुछ रख लें, लेकिन मुझे और मेरे बेटे को इंसाफ चाहिए। महिला ने कहा कि मैं बेटे के सामने खुश इसलिए रहती हूं ताकि मैं बेटे को हिम्मत दे संकू। मेरे पास सारे सबूत मौजूद है, वह जब चाहे सारे सबूत पेश कर सकती है।