4 राज्यों के 19 ठिकानों पर तलाशी
पटनाः पूर्व सीएम के करीबी विधायक के ईडी की रेड हुई है। दरअसल, यह कार्रवाई आरजेडी के सीनियर लीडर और विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर हुई है। वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में 85 करोड़ रुपए की घपलेबाजी मामले में पटना स्थित उनके सरकारी और निजी आवास पर छापे की कार्रवाई जारी है।
आलोक मेहता राजद सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। आलोक मेहता की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ भी अक्सर देखे जाते हैं। ईडी की टीमें आलोक मेहता के पैतृक गांव सहित 4 राज्यों के 19 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ED के अधिकारी और कर्मी उनके पटना स्थित आवास पर मौजूद हैं। इस दौरान अंदर बाहर जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
आलोक मेहता लालू परिवार के बेहद करीबियों में से एक हैं। वो समस्तीपुर से सांसद भी रह चुके हैं। पूर्व में सहकारिता मंत्री, राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल वो समस्तीपुर के उजियारपुर से विधायक हैं। छापेमारी से ठीक एक दिन पहले वीरवार के दिन दोपहर में बिना लाव लश्कर के साथ आलोक मेहता एक मुखिया के साथ फ्रेजर रोड स्थित बैंक की शाखा में गए थे। हालांकि वह किस काम के लिए गए थे ये स्पष्ट नहीं है।