अमृतसरः घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस अधिकारी प्रवेश चौपड़ा ने बताया कि शातिर चोर की ओऱ से वारदात को अंजाम देने के बाद जम्मू भाग गया था। प्रवेश चोपड़ा ने बताया था कि उन्हें चोरी संबंधी सूचना मिली थी, जिसके बाद मामला दर्ज करके जांच की गई।
जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात को 2 व्यक्तियों की ओर से अंजाम दिया गया। जिसके बाद दोनों आरोपी को काबू कर लिया। जिनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी कुछ दिन में ही अमीर होना चाहते थे, जिसके के चलते आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों की ओऱ से चोरी किया गया सामान ट्रेस कर लिया गया है। 1 लाख के करीब नकदी चोरी की गई थी। जिसमें से 50 हजार के करीब नकदी बरामद कर ली गई है।