जालंधर (ENS): थाना 8 के अधीन आते बाबा नगर मे गोलिया चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 31 जनवरी की शाम 5 बजे के करीब xuv गाड़ी का 3 नकाबपोश बाइक पर पीछा कर रहे थे। मौका मिलते ही बाइक सवार युवकों ने कार सवार व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
जानकरी के मुताबिक कार चालक ने बचाव के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर करने शुरू कर दिए। जिसे देख बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। थाना 8 के प्रभारी गुरमुख सिंह देओल ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई थी। पुलिस ने जसविंदर सिंह को बयान दर्ज करवाने के लिए कई बार बुलाया, लेकिन वह अभी तक थाना परीसर मे बयान दर्ज करवाने नहीं आया है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है। जिसमे गोली चलने से पहले नकाबपोश तीन युवक बाइक पर सफेद रंग की XUV का पीछा करते दिखाई दे रहे है। जिसके बाद हमलावर कार चालक पर धावा बोल देते है। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है।