
ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्ल्ब ऊना व रोटरी क्लब शिमला के संयुक्त तत्वावधान में ऊना मुख्यालय पर मैगा डेंटल एवं ईएनटी चैकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी रोटरी क्लब ऊना के प्रधान एवं ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. केआर आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में 7 व 8 फरवरी को दांत रोग व ईएनटी कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 9 फरवरी को हरोली क्षेत्र के पालकवाह गांव में शिविर आयोजित होगा। शिविर में लोगों के दांत, कान, नाक व गला रोग की जांच की जाएगी। वहीं मौखिक कैंसर की भी स्क्रीनिंग होगी।
डा. केआर आर्य ने बताया कि जिला के लोगों को घर द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की जाएगी। इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएं जाएंगे, ताकि लोग आसानी से इन शिविरों में अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सके। उन्होंने कहा कि 7 व 8 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में दो दिवसीय दांत रोग व ईएनटी रोग की जांच के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। दो दिन क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं 9 फरवरी को हरोली के पालकवाह गांव में जांच शिविर आयोजित होगा। डा. केआर आर्य ने कहा कि रोटरी क्लब ऊना द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन काम किया जा रहा है। लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ताकि लोग इन शिविरों में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।