
जालंधर,ens : मिट्ठापुर में एक युवक को किडनैप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान सलमान (22) पुत्र रसीद अहमद मूल निवासी यूपी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार 4 युवक सलमान को उसके घर के नजदीक से किडनैप कर ले गए। सलमान पर पर बाइक चोरी करने के आरोप लगा कर युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित युवक का कहना है कि उसके भाई ने पुलिस को फोन किया तो पीसीआर की गाड़ियां उसे ढूंढने वहां भी पहुंची। लेकिन हूटरों की अवाजें सुन कर उसकी लोकेशन बदल दी जाती थी और फिर उससे मारपीट की जाती थी।
पीड़ित सलमान ने बताया कि वह वीरवार की रात गाड़ी सवार 4 युवक उसे घर के नजदीक से किडनैप कर ले गए। इसके बाद उसे सुदामा विहार ले जाया गया जहां पर पहले से 20 से 25 युवक थे। जिन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी गई। उस पर बाइक चोरी के आरोप लगाए गए। लेकिन उसने कोई बाइक चुराया ही नहीं था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन युवकों में गाभा, साहिल, अभि, शुभम, अंकित और उनका साथा सलमान नामक युवक के तौर पर हुई है। वह घर नहीं लौटा तो उसके भाई ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस उसे ढूंढने वहां भी पहुंची।
लेकिन हूटर की आवाज सुन कर सलमान को पहले तो पानी की टैंकी के नजदीक ले गए, जिसके बाद अन्य जगह ले जाकर लोहे की तारों, बैल्टों, सरिए और पेंड से पीटा गया। जिसके बाद उसे बेसुध हालत में छोड़कर चले गए। किसी तरह वह अपने घर पहुंचा, जिसके बाद उसकी हालत देख परिजन सिविल अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी। थाना सात की प्रभारी अनु पलियाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।