
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव झलेडा में बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई, जिस पर पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अंकित शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा निवासी गांव बड़साला ने आरोप लगाया कि इसके पिता अपनी स्कूटी पर झलेड़ा से टक्का की ओर जा रहे थे तो आरोपित व्यक्ति अपने बाइक पर तेज रफ्तार से अम्ब की ओर से आया ओर स्कूटी को टक्कर मार दी। जिस कारण इलाज के दौरान इसके पिता की मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर दिलप्रीत सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी फेस न 2 सेक्टर 65 मोहाली के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।