
पठानकोटः जिले में चोरों द्वारा जहां लोगों के घरों और वाहनों को को निशाना बनाया है, वहीं चोरों द्वारा की गई वारदात की एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल, चोरों ने अब नगर निगम के वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोर नगर निगम की ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करके फरार हो गए। इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर में तेल खत्म होने के कारण चोर को ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए निगम के कर्मचारी अजय कुमार ने कहा कि वह रोजाना रात को काम खत्म करके ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने घर के पास लगा देते हैं, लेकिन देर रात कोई शख्स ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर ले गया। जिसके बाद आरिया कॉलेज के पास तेल खत्म होने के कारण चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं खड़ी करके भाग गया और जाते-जाते गाड़ी का नुकसान कर गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई गई है जिसमें चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाते हुए दिखाई दे रहा है। इस मौके पर निगम के कर्मचारी ने पुलिस से आरोपी को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।