
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजिमों ने गांव पीरनिगाह में सात बोतल देसी शराब पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुलाजिम गश्त के दौरान गांव पीरनिगाह में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 07 बोतलें शराब देसी बरामद की गई। इस संबंध में जगतु निवासी बसोली के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।