जालंधरः 5 नशा तस्करों को पुलिस ने 400 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में हेरोइन सप्लाई की जा रही है। जिसके बाद उन्होंने काजी मंडी से सूर्या एन्क्लेव तक गश्त की। इस दौरान अमनदीप उर्फ बंटी और सोमा रानी को आते देखा, शक के आधार पर जब रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उपरांत थाना रामामंडी जालंधर में एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए लोगों के नैटवर्क बड़े नशा तस्करों के साथ है। जिसके बाद जांच तेज करते कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन ओर आरोपी रविंदर सिंह, करण कुमार औऱ गुरप्रीत सिंह वासी गांव गन्ना को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस को 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि अब तक की जांच में आरोपियों से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, मामले की जांच की जा रही है।