जालंधरः को-ऑरप्रेटिव बैंक सोसायटी के साथ गबन करके करीब 13 लाख रुपए हड़पने वाले सैक्रेटरी मघर दास को थाना मकसूदां पुलिस ने जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि थाना मकसूदां की पुलिस को मिली शिकायत में सोसायटी सदस्यों ने बताया था कि को-आप्रेटिव बैंक में कई लोगों ने अपने रुपए जमा करवाए थे।
उस समय तैनात बैंक में सैक्रेटरी मघर दास निवासी गांव मुबारकपुर ने धीरे- धीरे समिति के सदस्यों के खाते में से पैसे निकलवाने शुरू कर दिए और कुछ माह में करीब 12,84000 का गबन कर लिया। गबन का जब पता चला तो शिकायतकर्ताओं ने जालंधर देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख को शिकायत दी। मामले की जांच थाना मकसूदां के एसएचओ बलबीर सिंह को सौंपी और जांच पूरी होने के बाद सैक्रेटरी मघर सिंह के खिलाफ करीब मकसूदां थाने में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। मघर सिंह को अदालत में पेश किया और रिमांड हासिल कर पूछताछ की। जिसके बाद दोबारा मघर सिंह को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।