जोधपुरः एक पेट्रोल पंप पर CNG भरते वक्त आग लगने का मामला सामने आया है। आग से लोडिंग टैक्सी खाक हो गई। वहीं लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। घटना शहर के विवेक विहार थाना इलाके के बोरानाडा में एक पेट्रोल पंप पर हुई। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई थी जिसके चलते आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी देते हुए विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि पंप पर सीएनजी भरवाने के दौरान लोडिंग टैक्सी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि नोजल में लीकेज की वजह से आग लगी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग विकराल हो गई थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी तो टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। आग के चलते हाईवे पर भी निकलने वाले वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद पेट्रोल पंप पर आग से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं। यदि आग विकराल होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि लोगों और फायर ब्रिगेड की सजगता के चलते आग को समय रहते काबू पा लिया गया। इसमें कोई जानी नुक्सान होने से भी बचाव रहा है।