प्रयागराजः 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। जिसको लेकर आज से चार दिन तक वाहनों का प्रवेश राेक दिया गया है। ऑटो और ई-रिक्शा का किराया प्रति व्यक्ति एक किमी पर 10 रुपए तय किया गया है। प्रयागराज में चलने वाली शटल बसों में 12 से 15 जनवरी तक लोग बिना किसी शुल्क के यात्रा कर सकेंगे।
आज रविवार को आखिरी पेशवाई (छावनी प्रवेश) निकलेगी। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की यह पेशवाई रामबाग फ्लाईओवर से भव्य यात्रा के रूप में महाकुंभ के लिए रवाना होगी। जो चंद्रलोक, कोठापारचा, जानसेनगंज, चौक, घंटाघर होते हुए पेशवाई महाकुंभ के सेक्टर 20 में बने अखाड़े के शिविर में पहुंचेगी। बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत दुर्गादास महराज ने बताया कि अखाड़े जुड़े साधु संत पूरे देश भर से इसमें शामिल हैं।