गुरदासपुरः कस्बा कादियां के रेलवे रोड पर स्थित एक बैंक कैशियर पर कुछ लोगों की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ बैंक का कहना है कि कैशियर नौकरी छोड़ कर फरार हो चुका है, जबकि गांव में रह रहे कैशियर के पिता का कहना है कि हमें उनके घपले संबंधी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है। हमने उसे घर से बेदखल कर दिया है।
कैशियर की ठगी का शिकार हुए रूही, कुलदीप कौर, राजेश कुमार ने बताया कि कैशियर तलजिंदर सिंह जो की लोगों के पैसे ले लेता था, पर उनके खाते में जमा नहीं करवाता था। जब लोगों को मैसेज न आने पर उससे पूछा जाता था तो वह अक्सर कहता था कि उनकी एफडी करवा दी गई है। जब शिकायतें ज्यादा बढ़ने लगी तो लोगों को ठगी संबंधी पता चला। कैशियर के पिता बलदेव सिंह का कहना है कि उन्होंने खुद 32 साल नौकरी की है। अपनी पेंशन के साथ अपना औऱ घर का गुजारा चला रहे है। उनका बेटे के साथ कोई नाता नहीं है। वहीं पीड़ित लोगों की ओर से शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है।