![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
जालंधरः जिले के थाना रामामंडी की पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए 12 साल के बच्चे से कुकर्म करने वाले आरोपी को एक ही दिन में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका 12 साल का बेटा कुछ दिन से सदमे में था। जब बेटे से बात की तो उसने बताया कि 24 दिसंबर को उसके साथ तलविंदर कुमार उर्फ मोनू ने गलत काम किया था। इसके बाद बेटे को लेकर मां थाने पहुंच गई।
पुलिस ने बच्चे से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने बच्चे का अस्पताल में मैडीकल करवाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तलविंदर कुमार मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। सुच्ची पिंड के रहने वाले मोनू को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।