बहादुरगढ़ः स्कूल के गेट के नीचे दबने से एक चौकीदार की मौत हो गई। मृतक रात में ड्यूटी पर था। सुबह जब लोगों ने देखा, तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना देर रात बादली-बहादुरगढ़ रोड स्थित मिल्ड फील्ड हाई स्कूल की है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय चौकीदार हवासिंह के नाम से हुई है।
वह स्कूल में चौकीदार की नौकरी करता था। बादली थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार, रात के समय अज्ञात कारणों से स्कूल का मुख्य गेट अचानक गिर गया। जिससे नीचे चौकीदार हवासिंह दब गया। रात का समय होने के कारण कोई मदद नहीं मिल पाई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच अधिकारी सुनील के नेतृत्व में मामले की गहन जांच कर रही है। विशेष रूप से यह पता लगाया जा रहा है कि गेट किन कारणों से गिरा। फिलहाल किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।