गुरदासपुरः जिले में चोरों का आतंक जारी है। आए दिन लूटपाट की वारदाते सामने आ रही है। गुरदासपुर में चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन चुस्ती के मुकाबले में चोर पुलिस से काफी आगे निकल गए हैं। यही कारण है कि बीते दिन काहनूवान के सठियाली पुल पर एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया था। जिसके बाद अब एक ओर चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें नकाबपोश चोरों ने गांव जीवनवाल में सरकारी बैंक के साथ स्थित एक मोबाइल की दुकान की पिछली दीवार तोड़ दी और दुकानदार को लाखों का नुकसान पहुंचाया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि चोर सुबह 3 बजे दुकान में घुसा और करीब आधे घंटे तक दुकान में पड़े 2 नए मोबाइल फोन, रिपेयरिंग के लिए आए कुछ पुराने फोन और महंगी मोबाइल एसेसरीज चोरी कर ली। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक सुरिंदर पाल का कहना है कि चोर उनकी दुकान से करीब 2 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश चोर नजर आ रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई।
29 New Post Views