
गुरदासपुर : बीएसएफ ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो बॉर्डर क्षेत्र से एक किलोमीटर के दायरे में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे। आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र रजिंदर सिंह निवासी चंदूवडाला थाना कलानौर और अमनदीप सिंह उर्फ गोरा पुत्र सरदूल सिंह निवासी गांव चंदू वडाला गांव के तौर पर हुई है।
थाना कलानौर के एसएचओ जगदीत सिंह ने बताया कि बीएसएफ की चंदू वडाला बॉर्डर पोस्ट से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों से तलाशी के दौरान 550 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई। एसएचओ ने कहा कि आरोपियों से पकड़ी गई हेरोइन पाकिस्तान से भेजी गई है, लेकिन ये जांच का विषय है कि इनका संबंध किस पाकिस्तानी तस्कर से है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।