
गुरदासपुर: बस स्टैंड के नजदीक दुकानदारों में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब जिला परिषद के अधिकारियों ने आसपास की करीब 25 दुकानों को सील करना शुरू कर दिया। प्रतक्षदर्शियो के अनुसार मौके पर दुकानदार हाथ मलते रह गए और अधिकारियों पर चिल्लाने लगे। दुकानदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अधिकारीयो ने किसी की नहीं सुनी।
इस मामले मे जिला सचिव जनत खैरा बताया कि पिछले कई वर्षों से दुकानदारों द्वारा 10 से 15 लाख रुपए किराया बकाया देना है। इस संबंध मे बार-बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन दुकानदार नोटिस की अनदेखी कर बकाया राशि जमा नहीं करवा रहे थे। जिस कारण 25 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।