
जवाबी कार्रवाई में 2 गैंगस्टर जख्मी, अस्पताल में भर्ती
गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक के गांव शाहपुर जाजन में गैंगस्टर और पुलिस में मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जिसमें 2 गैंगस्टरों के गोली लगी है। जिन्हें जख्मी हालत में अस्पताल भर्ती करवाया गया है। पिछले दिनी डेरा बाबा नानक के मेन बाजार में मेसी की हट्टी पर 2 अज्ञात व्यक्तियों की ओर से फायरिंग की गई थी, जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था।
जिसकों लेकर पुलिस सुबह हथियारों की बरामदगी के लिए आरोपियों को शाहपुर जाजन के पुल पर लेकर गई थी, जहां आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते फायरिंग की। इस दौरान दोनों गैंगस्टर को गोली लगी। जिससे वह जख्मी हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल डेरा बाबा नानक रैफर किया गया है।