
नई दिल्लीः भारत के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की कार बंगलूरू में ऑटो रिक्शा से टकरा गई। द्रविड़ का ऑटो रिक्शा चालक से बहस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसमें आमतौर पर कूल माने जाने वाले द्रविड़ गुस्सा करते हुए दिख रहे हैं। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। सड़क किनारे से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो कैप्चर किया है।
पूर्व Indian Coach Rahul Dravid की ऑटो ड्राइवर से हुई बहस, वीडियो वायरल
more : https://t.co/s8VtgOB8bo#RahulDravid #ViralVideo #IndianCoach #RahulDravidControversy #AutoDriver #DestroyVDay pic.twitter.com/LmXJwDz1DZ
— Encounter India (@Encounter_India) February 5, 2025
वीडियो में द्रविड़ अपनी मूल भाषा कन्नड़ में ड्राइवर के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ की कार एक सामान उठाने वाली ऑटो से टकरा गई थी, जिससे उनकी और ड्राइवर के बीच सड़क पर बहस हो गई थी। यह स्पष्ट नहीं है कि द्रविड़ अपनी कार चला रहे थे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना बंगलूरू के एक व्यस्त इलाके कनिंघम रोड पर हुई।
सूत्रों ने बताया कि जब यह घटना हुई तब द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ की कार यातायात में फंस गई थी और ऑटो चालक ने कथित तौर पर पीछे से अपनी गाड़ी कार में टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से जाने से पहले द्रविड़ ने ऑटो चालक का फोन नंबर रख लिया। घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने आना बाकी है। द्रविड़ के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।