
जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला Sarb Multiplex से सामने आया है। दरअसल, थाना 8 के अंतर्गत आते Sarb Multiplex में चोर एसी के आउटडोर पाइपों चोरी करके फरार हो गया। चोरी की शिकायत Sarb Multiplex के सीनियर मैनेजर मुकेश ने पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान अवतार नगर के रहने वाले सुरिंदर सरोज के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सीनियर मैनेजर मुकेश कुमार ने कहा कि बिल्डिंग में लगे हुए और एसी की रिपेयर के लिए सुरिंदर को बुलाया गया था और काम खत्म करने के बाद बिना बताए चला गया। उसने की छत पर जाकर देखा तो आउटडोर के कुछ पाइप नहीं थी। उसने शक जाहिर किया कि वारदात को अंजाम वह सुरिंदर ने दिया है। थाना 8 के जांच अधिकारी संजय कुमार ने मैनेजर के बयानों पर केस दर्ज कर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।