
मुरैनाः जिले के सबलगढ़ एसडीएम द्वारा एक होटल के गार्ड से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने उसका मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया और लात मारी जिसका सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी मुताबिक, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले की विदाई पार्टी मुरैना के इंद्रलोक होटल में रखी गई थी। इस पार्टी में एसडीएम अरविंद माहौर भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वो होटल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने पार्किंग में स्पेस नहीं होने और गाड़ी खेत में पार्क करने की बात कही।
इस पर एसडीएम भड़क गए और उन्होंने गार्ड की कॉलर पकड़कर उसे झटका दिया और थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया। जब गार्ड विकास शर्मा का मोबाइल जमीन पर गिरा तो एसडीएम ने लात मारकर उसे दूर फेंक दिया। विवाद देखकर लोग जमा हो गए और एसडीएम को समझाकर मामला शांत करवाया गया। इसके बाद वे विदाई पार्टी में शामिल हुए।
घटना की जानकारी देते हुए गार्ड विकास शर्मा ने कहा कि इस पूरे विवाद में गलती एसडीएम की नहीं बल्कि उसी की है। इसकी एक वीडियो भी विकास द्वारा बनाई गई है। उसने कहा कि उसी ने वीडियो में छेड़छाड़ कर वॉट्सऐप पर शेयर किया था। विकास वीडियो में एसडीएम से माफी भी मांग रहा है।
इस मामले में एसडीएम अरविंद माहौर का कहना है कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन दो-तीन गाड़ियां और वहां आ गईं, जिन्हें नहीं रोका गया। उन्होंने बताया कि जब मैंने गेट खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आप खुद ही गेट खोल दीजिए। इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया।