जालंधर (ens) : सोढल रामनगर फाटक के नजदीक गत रात्रि काम से घर लौट रहे आटो चालक से बाइक सवार लुटेरों ने लूट की कोशिश की।आटों चालक ने लुटेरों का विरोध किया, तो लुटेरों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर घायल कर दिया ।
आटो चालक के शोर मचाने पर लुटेरे भाग गए, जिसके बाद घायल आटो चालक को परिवारिक सदस्यों ने इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। घायल दिनेश कुमार ने बताया कि वह आटो रिक्शा चलाने का काम करता है और वह वीरवार को आटो लगा कर पैदल घर जा रहा था कि करीब 9:30 बजे उसे बाइक सवार लुटेरों ने उसे घेर कर लूटने लगे।
जब उसने लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने तेजधार हथियार से हाथ पर वार कर दिया, जिससे उसके हाथ से खून बहने लगा। परिवार ने लूट की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर दे दी है।