
मुंबईः लोअर परेल वेस्ट स्थित कमला मिल्स कंपाउंड में टाइम्स टावर बिल्डिंग में आग लग गई है। घटना सुबह 6:30 बजे की है। दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने का काम जारी है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल राहत कार्य जारी है। इससे पहले, 29 दिसंबर 2017 को कमला मिल्स कंपाउंड में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 55 लोग घायल हो गए थे। कमला मिल्स एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें लगभग 34 रेस्टोरेंट, बार और कई कंपनियों के दफ्तर हैं।