![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
जालंधरः जिले में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला घई नगर से सामने आया है जहां, चोर एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे कि चोरों को घर के मालिक के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने दबोच लिया। इस दौरान उनका तीसरा साथी फरार हो गया।
चोरों से 3,500 रुपये नकद और मोबाइल बरामद हुआ है, जो उन्होंने उसी घर से ही चुराया था। आरोपियों की पहचान संदीप, करण और साहिल निवासी शिवनगर के रूप में हुई है। इनमें से करण फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है।
थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया कि 3 युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। उनमें 2 उनके घर के अंदर दाखिल हो गए और घर से सामान चुराना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें शोर सुना तो उन्होंने शोर मचा दिया जिससे मोहल्ला वासी इकट्ठे हो गए।
आसपास के लोग और राहगीरों ने दोनों युवकों को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उन्हें रिमांड पर लेकर चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।