ऊना/सुशील पंडित: गगरेट पुलिस ने 1 किलो 412 ग्राम चरस सहित स्कूटी सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गगरेट के अंबोटा में शिवबाड़ी चौक के पास कल शाम पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से आ रही स्कूटी को जाँच के लिए रुकवाया गया। स्कूटी पर दो लोग सवार थे जो पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो 1 किलो 412 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपित युवकों की पहचान बलबिंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी बंजर बाग निवासी होशियारपुर और विजय कुमार पुत्र जैसी राम निवासी पँजावर के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।