Google Jobs Cut: गूगल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कमी करने का ऐलान कर दिया है। जिससे कंपनी के कर्मचारियों में खबर का पता चलते ही हड़कंप मच गया है। एक रिपोरर्ट के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार गूगल के CEO Sundar Pichai ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी के 10 प्रतिशत मैनेजेरियल स्टाफ को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई का यह कदम गूगल के लंबे समय से चल रहे “कार्यक्षमता बढ़ाने” के प्लानिंग का हिस्सा बताया जा रहा है।
कंपनी निदेशकों और उपाध्यक्षों सहित प्रबंधकीय भूमिकाओं में 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करेगी। कंपनी के इस फैसले से कई लोगों के सामने नौकरी का संकट पैदा होने के आसार हैं।
Google को और अधिक कुशल बनाने का है टारगेट
जामकारी के मुताबिक, गूगल ने कंपनी को कुशल बनाने और इसकी इन्फ्रा को आसान बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में कई बदलाव किए हैं। रिपोर्ट में गूगल के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि 10 प्रतिशत के आंकड़े में से कुछ नौकरियों को व्यक्तिगत योगदानकर्ता भूमिकाओं में शिफ्ट कर दिया गया था और कुछ को भूमिका से हटा दिया गया था। सितंबर 2022 में, पिचाई ने कहा था कि वह चाहते हैं कि गूगल 20 प्रतिशत अधिक कुशल हो। बीते जनवरी में, गूगल ने 12,000 नौकरियों में कटौती की थी।
साल की चौथी छंटनी
सुंदर पिचाई का कहना है कि Gemini 2.0 से एआई मॉडल “नई एजेंटिक युग” की शुरुआत करेंगे, जो दुनिया को समझने और उस पर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। इस घोषणा के बाद गूगल के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी आई है।
यह छंटनी इस साल गूगल द्वारा की गई चौथी छंटनी है, जिसमें जनवरी में गूगल के ग्लोबल विज्ञापन टीम से लगभग सौ लोगों को नौकरी से निकाला गया था। जून में भी कंपनी ने क्लाउड यूनिट से 100 लोगों को निकाला था।